Royal Challengers Bangalore were castled by the Kolkata Knight Riders for just 49 runs on the board. RCB's 49 is the lowest score that has ever been made in a full team innings in IPL history. Let us take a look back at what happened to Virat Kohli's team on that fateful day of April 23, 2017. Virat Kohli won the toss and asked KKR to bat first. Sunil Narine and captain Gautam Gambhir came out to bat and went all guns blazing against the RCB bowling lineup.
आरसीबी चैलेंजर्स बंगलौर, कप्तान विराट कोहली की टीम. आईपीएल इतिहास में अब तक तीन बार इस टीम ने फाइनल में जगह बनाई है और तीनों बार हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी की टीम का मतलब दुनिया के सबसे धुरंधर बल्लेबाजों की फ़ौज. इस टीम ने हमेशा बेस्ट बल्लेबाजों को ख़रीदा. मगर, गेंदबाजी उतनी ही लचर. एक कहावत है कि ज्यादा शेफ खाना खराब कर देता है. आरसीबी के साथ भी कुछ ऐसा ही है. इस टीम ने आईपीएल में सबसे उच्च स्कोर तो बनाया ही है. लेकिन, सबसे कम रन पर ऑलआउट हो जाने का रिकॉर्ड भी आरसीबी के ही नाम है. जी हाँ, महज 49 रनों पर ऑलआउट हो गयी थी ये टीम. न विराट कोहली चले और न ही एबीडी और न ही क्रिस गेल.
#ViratKohli #RCB #IPl2017